Himachal Holi party News(संदीप सिंह): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होली के दिन हुई आईएएस अधिकारियों की पार्टी अब सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है. इस पार्टी को लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. बीजेपी ने सरकार और अफसरशाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
इसी बीच आज मनाली में एक अहम बैठक के सिलसिले में पहुंचे मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पहली बार इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने साफ कहा कि पार्टी का आयोजन उनके द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह आयोजन GAD द्वारा किया गया था. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को गलत करार दिया। जो लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें असलियत की जानकारी नहीं है। मुख्य सचिव ने विपक्ष से अपील की है कि पहले तथ्य जान लें, फिर सवाल उठाएं.
पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश की मुख्य सचिव द्वारा होली पर अपने अधिकारियों को लंच का बिल सरकार को भेजने पर सियासी बवाल मच गया है. मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने होली के दिन होटल होलीडे होम में 75 अधिकारियों और उनके पत्नी और बच्चों को लंच दिया था, जिसमें 1 लाख 22 हजार का बिल बना था जिसे जीएडी को भेजा गया है.
पार्टी में 22 चालकों के लंच का बिल भी जोड़ दिया है. बिल के अनुसार 75 लंच व स्नैक्स के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ परोसे गए थे, जिसका कुल बिल 1 लाख 9 हजार 150 रुपए आया है. इसके अलावा 22 चालकों के लंच पर 12,870 रुपए बिल बना है. यानी 75 लंच व 22 चालक के लंच पर 1 लाख 22 हजार 20 रुपए का बिल बना है. इसका बिल जीएडी को मिल चुका है, लेकिन अभी यह क्लीयर नहीं हुआ है. मुख्य सचिव की तरफ से दी गई इस लंच पार्टी का बिल और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मुख्य सचिव इस समय 31 मार्च, 2025 से 6 माह के सेवा विस्तार पर चल रहे हैं. ऐसे में इस बिल ने उनकी टेंशन बढ़ा दी हैं.