Home >>Himachal Pradesh

10वीं के छात्रों ने नरेंद्र मोदी को बताया देश का राष्ट्रपति, CM सुक्खू की प्रिंसिपल को फटकार

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बागा सराहन के सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जिनका जवाब देने में 10वी के छात्र असमर्थ रहे.  

Advertisement
10वीं के छात्रों ने नरेंद्र मोदी को बताया देश का राष्ट्रपति, CM सुक्खू की प्रिंसिपल को फटकार
Raj Rani|Updated: Jun 18, 2025, 03:14 PM IST
Share

Kullu News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागा सराहन के एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों से सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ सवाल पूछे. जब मुख्यमंत्री ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा, तो कई छात्रों ने गलत उत्तर देते हुए नरेंद्र मोदी का नाम लिया. 

इसी तरह, देश की राजधानी पूछे जाने पर कुछ बच्चों ने दिल्ली की जगह शिमला बताया. हालांकि प्राथमिक कक्षा के छात्रों ने सही उत्तर देकर उम्मीद की किरण दिखाई.

ये भी पढ़ें-: Shimla News: ख़राब परीक्षा परिणामों वाले स्कूलों पर शिक्षा विभाग की कार्रवाई, शिक्षकों का रोका इंक्रीमेंट

 

छात्रों के उत्तरों से असंतुष्ट मुख्यमंत्री सुक्खू ने स्कूल प्रिंसिपल को फटकार लगाई और कहा कि छात्रों को सामान्य ज्ञान की सही जानकारी देना शिक्षकों की जिम्मेदारी है. उन्होंने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए और शिक्षकों से केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक और समसामयिक जानकारी भी छात्रों को देने पर जोर देने को कहा.

ये भी पढ़ें-: ऊना में ट्रैफिक नियम हुए सख्त, दोपहिया वाहन पर बैठे दोनों को पहनना होगा हेलमेट

 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्कूल की सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जायजा लिया और आवश्यक सुधारों के लिए निर्देश जारी किए. उनका कहना था कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा मजबूत किए बिना राज्य का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता.

Read More
{}{}