Home >>Himachal Pradesh

Himachal Cloudburst: हिमाचल में कई जगह बादल फटने से तबाही; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन लैंडस्लाइड के कारण बंद

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर के कारण भारी तबाही हो रही है.

Advertisement
Himachal Cloudburst: हिमाचल में कई जगह बादल फटने से तबाही; चंडीगढ़-मनाली फोरलेन लैंडस्लाइड के कारण बंद
Ravinder Singh|Updated: Jul 01, 2025, 09:55 AM IST
Share

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर के कारण भारी तबाही हो रही है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में बादल फट गया, जिसके बाद वहां तबाही का मंजर है. मंडी में मानसून के शुरुआती दिनों में ही तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है, जिले के सभी नदी नाले उफान पर है. ज्यूणी खड्ड ने अपना रूद्र रूप धारण कर लिया है. वहीं व्यास नदी का भी जलस्तर बढ़ा है.

बता दे की मंडी जिला में रात के 1:00 से ही तबाही का मंजर लोगों ने सुबह तक देखा. मंडी जिले में कई लोगों के घर फ्लैश फ्लड में बह गए और कई गौशालाएं ध्वस्त हो गई और जानी नुकसान भी हुआ है. मंडी जिला के करसोग में 2 से 3 जगह बादल फटने की घटना की सूचना मिली है. लोअर करसोग के पंचायत पंजराट में घरों और गाड़ियों के बहने की भी आशंका जताई जा रही है.

गांव में हुई तबाही से वहां से लोग घबराए हुए हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि प्रशासन अपने काम में लगा हुआ है. जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून इन दिनों अपना खतरनाक रूप दिखा रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. स्यांज पंचायत 2 परिवार के घर बह जाने की जानकारी. करीब 9 लोग लापता है. वहीं गोहर के बस्सी में भी एक घर दबने की आशंका और कई गौ शाला दबने की भी जानकारी.

चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर कुल्लू और मंडी के बीच दवाड़ा में लैंडस्लाइड हो गया. रात से यहां ट्रैफिक बंद है. हाईवे खुलने के इंतजार में लोगों ने टनल में ही सोकर रात गुजारी. कल भी हाईवे 5 घंटे बंद रहा था. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 3 घंट तक बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Read More
{}{}