Home >>Himachal Pradesh

CM सुक्खू ने हिमाचल के युवाओं के साथ किया विश्वासघात: भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल का आरोप

डॉ. बिंदल ने कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियां और पांच साल में पांच लाख रोज़गार देने का वादा किया था. अब मुख्यमंत्री यह कहकर बच निकलना चाह रहे हैं कि उन्होंने “सरकारी नौकरी नहीं, रोज़गार” देने की बात की थी. 

Advertisement
CM सुक्खू ने हिमाचल के युवाओं के साथ किया विश्वासघात: भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल का आरोप
Raj Rani|Updated: Jun 08, 2025, 12:52 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं से किए गए रोज़गार के वादों से कांग्रेस सरकार पूरी तरह मुकर गई है, जिससे राज्य के युवाओं के साथ गंभीर विश्वासघात हुआ है.

रोज़गार के वादे को बताया 'झूठा सपना'
डॉ. बिंदल ने कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियां और पांच साल में पांच लाख रोज़गार देने का वादा किया था. अब मुख्यमंत्री यह कहकर बच निकलना चाह रहे हैं कि उन्होंने “सरकारी नौकरी नहीं, रोज़गार” देने की बात की थी. यह बात सरासर जनता को गुमराह करने वाली है.

प्रियंका गांधी और उपमुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी युवाओं को पक्की नौकरी और बड़े स्तर पर रोज़गार देने के आश्वासन दिए थे. उपमुख्यमंत्री तो 58 साल की उम्र तक की स्थायी नौकरी की बात करते थे, लेकिन अब युवाओं को ठगा जा रहा है.

भाजपा का कांग्रेस पर सीधा आरोप
भाजपा अध्यक्ष ने इस पूरे मामले को "ब्रीच ऑफ ट्रस्ट" यानी भरोसा तोड़ने की श्रेणी में बताया और कहा कि युवा अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार से पूछा कि जब वादे पूरे नहीं करने थे, तो इतने बड़े दावे क्यों किए गए थे?

राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगी और युवाओं के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी.

Read More
{}{}