Home >>Himachal Pradesh

जम्मू-कश्मीर में पढ़ रहे हिमाचली छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए CM सुक्खू ने दिए जल्द कार्रवाई के निर्देश

उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया और बताया कि वर्तमान में लगभग 103 हिमाचली छात्र जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनके परिजन मौजूदा हालातों को देखते हुए बेहद चिंतित हैं.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में पढ़ रहे हिमाचली छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए CM सुक्खू ने दिए जल्द कार्रवाई के निर्देश
Raj Rani|Updated: May 09, 2025, 04:34 PM IST
Share

Himachal News(संदीप सिंह): भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर, विशेषकर श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचल प्रदेश के छात्रों की सुरक्षा को लेकर सरकार सक्रिय हो गई है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े-: Hamirpur: भारत-पाक तनाव के बीच HRTC ने बंद किए 12 से 15 बस रूट, जाने पूरी सूची

 

उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया और बताया कि वर्तमान में लगभग 103 हिमाचली छात्र जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनके परिजन मौजूदा हालातों को देखते हुए बेहद चिंतित हैं.

ये भी पढ़े-: नाहन में भारतीय सेना की सफलता और सुरक्षा के लिए महायज्ञ, डॉ राजीव बिंदल हुए शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के लिए छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द छात्रों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और छात्रों के परिजनों की चिंता को समझते हुए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.

Read More
{}{}