Home >>Himachal Pradesh

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच CM सुक्खू की अहम बैठक, राज्य के सीमावर्ती इलाकों को विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. लोगों से सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने की अपील की गई है.

Advertisement
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच CM सुक्खू की अहम बैठक, राज्य के सीमावर्ती इलाकों को विशेष निर्देश
Raj Rani|Updated: May 09, 2025, 04:47 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली. इस बैठक में पंजाब के साथ लगते नूरपुर और देहरा के इलाकों में प्रशासन को विशेष हिदायत दी गई है. साथ लगते राज्य में इमरजेंसी सायरन बजते ही हिमाचल के इन सीमावर्ती क्षेत्र में भी ब्लैक आउट करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा मुख्य सचिव और गृह सचिव समेत अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कार्यों को छुट्टी के दिन भी खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. लोगों से सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने की अपील की गई है. सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से बचकर केवल विश्वसनीय स्रोतों सही जानकारी लेने के लिए भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में रह रहे हिमाचल के छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं. यदि कोई वापस हिमाचल आना चाहता है, तो इसका प्रबंध किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय सेना के पराक्रम के लिए प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भारत की साइना पाकिस्तान के हमले का माक़ूल जवाब दे रही है. पाकिस्तान ने कई बार भारत पर हमले की कोशिश की,लेकिन भारतीय सेना ने हर हमले को नाकाम कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश की जनता पूरी मज़बूती से सेना के साथ खड़ी हुई है. सरकार ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे इस स्थिति में घबराएं और सरकार प्रशासन की ओर से दी जा रही हिदायतों का पालन करें.

 

Read More
{}{}