Home >>Himachal Pradesh

गगरेट में CM सुखु ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

CM सुखु ने अपने एकदिवसीय दौरे में ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, विधायक राकेश कालिया और सुदर्शन बबलू भी मौजूद रहे.  

Advertisement
गगरेट में CM सुखु ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Raj Rani|Updated: Jun 07, 2025, 03:30 PM IST
Share

Una News(राकेश माल्हि): मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सुखू आज अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान ऊना की गगरेट विधानसभा पहुंचे जहां पर उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास का उद्घाटन किय. इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस विधायक राकेश कालिया और सुदर्शन बबलू भी साथ में मौजूद रहे मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 

उन्होंने कहा की जो भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर उंगली उठा रही है भारतीय जनता पार्टी के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर विकास की बात करें तो गगरेट में सबसे बड़ा पुल बनने जा रहा है जिसको लेकर बह खुद वह कई बार दिल्ली के चक्कर लगाए है. लोगों की बरसों पुरानी मांग थी जिसको उन्होंने पूरा किया है. यह एक बहुत बड़ा विकास का कार्य है. 

भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जनता को क्या देकर गई है यह आप और सब अच्छी तरह जानते हैं. जयराम ठाकुर की सरकार ने जनता की संपदा को लुटाया है. उन्होंने मेडिकल डिवाइस पार्क की 1500 बीघा जमीन को 25 लाख में दे दी जिसकी कीमत हम इंडस्ट्री प्लाट काट कर 500 करोड़ रूपया बना कर दे रहे हैं. साथ ही इन्होंने वहां पर ₹3 प्रति यूनिट बिजली भी दी है. इन्होंने उसे 10 साल तक देने की बात कही है पावर प्रोजेक्ट हिमाचल में लगे थे. वह भी समझौता हिमाचल के हितों की अनदेखी कर किया गया. 

उन्होंने केंद्र सरकार पर जीएसटी मैटर और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आत्मनिर्भर हिमाचल को बनाने के लिए फैसला ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायक और मंत्री खुश है. कोई भी हमसे नाराज नहीं है बीजेपी पार्टी आज कई गुट्टो में बटी हुई है. नड्डा जी हिमाचल आकर लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं कभी वह चम्बा में कभी किसी और जिले में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है कांग्रेस की सरकार को ढाई साल का कार्यकाल अभी पूरा होना है और भाजपा अभी से पांच गुटों में बट गई है. हम जनता की सेवा कर रहे हैं हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम हिमाचल के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमने कोई गलत नहीं किया है प्रदेश की जनता सब जानती है आपदा में हमने दस हज़ार करोड़ खर्च किया है. उसका आधा पैसा भी अभी तक नहीं इन्होने नहीं दिया है. उन्होंने कहा की विकास का चककर लगातार चल रहा है. ऊना जिला में सोलर पावर प्लांट लगातार लग रहे हैं और सोलर पावर का डिस्ट्रिक्ट ऊना बन गया है. 

Read More
{}{}