अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान आज नादौन व सेरा में जनसमस्याओं की सुनवाई की. इसके बाद हड़ेटा में आर्थिक विकास एवं आजीविका सृजन परियोजना 'नवजीवन' की आधारशिला रखी. इस हटेडा नवजीवन पार्क का निर्माण 4 करोड़ की लागत से किया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 2 करोड़ की पहली किस्त भी जारी कर दी है.
इस दौरान मुख्यमंत्री का हटेडा पहुंचने पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित जनता ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के कुलदीप पठानिया, हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रामीण बैंक राम चंद्र पठानिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, कांग्रेस नेता डॉ पुष्पिंदर वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
गुरु गोविंद सिंह जी के गद्दी दिवस पर घुमारवीं में नगर कीर्तन का किया गया आयोजन
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जंगल के साथ पर्यटन के प्रति लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार में विभिन्न स्थानों पर नेचर पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत हटेड़ा में लगभग चार करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए दो करोड़ रुपये की पहली राशि भी प्रदान की जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम भी उठाए हैं, लेकिन इनका असर गरीब आम जनता व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2032 में आत्मनिर्भर राज्य बनेगा. इसके साथ ही कहा कि गरीब जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचें इस दिशा में भी लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए अब तक लगभग 470 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और मेडिकल कॉलेज के साथ ही आधुनिक कैंसर अस्पताल स्थापति जाएगा.
WATCH LIVE TV