Home >>Himachal Pradesh

अहमदाबाद के लिए रवाना हुए CM सुक्खू, विमल नेगी मौत मामले में BJP पर लगाए राजनीति के आरोप

Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू अहमदाबाद दौरे पर रवाना हुए. रवाना होने से पहले उन्होंने वोकेशनल शिक्षकों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया. वहीं, विमल नेगी मौत मामले में सीएम ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया.  

Advertisement
अहमदाबाद के लिए रवाना हुए CM सुक्खू, विमल नेगी मौत मामले में BJP पर लगाए राजनीति के आरोप
Raj Rani|Updated: Apr 07, 2025, 03:42 PM IST
Share

Nurpur News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. अहमदाबाद के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ वोकेशनल शिक्षकों ने मुलाक़ात की और अपनी मांगें बताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में केंद्र सरकार का ही नियंत्रण है. 

ऐसे में भी इस संबंध में केंद्र सरकार से बात करेंगे. वहीं, विमल नेगी मौत मामले में मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे मामले में राजनीति करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़े-: हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में पर्ची बनवाने के लिए शुल्क लगाने की तैयारी

शिमला सहित राज्य सचिवालय के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह अहमदाबाद कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक के लिए जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विमल नेगी के मौत के मामले में भाजपा राजनीति कर रही है. भाजपा के पास ही केन्द्र में सभी जांच एजेंसियां है. 

ये भी पढ़े-: हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते से ठगी की कोशिश नाकाम, अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज

ऐसे में वे ख़ुद भी चाहें, तो मामले की जांच CBI से करवा लें. वोकेशनल शिक्षकों और दृष्टिबाधित संघ के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इनकी बातों को सुन रहे हैं. वोकेशनल शिक्षकों का मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है और दृष्टिबाधितों के लिए राज्य सरकार संवेदशीलता के साथ विचार कर रही है.

Read More
{}{}