CM Sukhvinder Singh Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट की. इन बैठकों में उन्होंने हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.
वित्त मंत्री से राहत व ऋण सीमा पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से प्रदेश की वित्तीय स्थिति साझा करते हुए हालिया प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान का हवाला दिया. उन्होंने राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए विशेष आर्थिक सहयोग और प्रदेश की ऋण सीमा बढ़ाने का आग्रह किया. साथ ही वित्त मंत्रालय से जुड़े लंबित मामलों पर भी विचार-विमर्श किया. इस दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह भी मौजूद रहे.
हवाई संपर्क को मजबूत करने पर जोर
मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से प्रदेश में हवाई संपर्क सुदृढ़ करने की दिशा में अहम सुझाव रखे. उन्होंने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली उड़ानों को नियमित करने, धर्मशाला में नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू करने, और शिमला हवाई अड्डे के वॉच ऑवर समय को दोपहर एक बजे से आगे बढ़ाने की मांग की.
इसके अलावा कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण में आ रही लागत के मद्देनज़र विशेष सहायता मांगी गई. मुख्यमंत्री ने शिमला में डॉर्नियर विमानों की तर्ज पर उड़ानों के संचालन और चार नए हैलीपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा.
इन बैठकों में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव, प्रधान सलाहकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.