Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: बिलासपुर में चल रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का 23 मार्च को समापन होगा. वहीं इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष रूप से शिरकत करेंगे और छिंज प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखेंगे. वहीं इस प्रतियोगिता में हिम केसरी, बिलासपुर केसरी, हिम बाला व बड़ी माली का खिताब जीतने वाले पुरुष व महिला पहलवानों को मुख्यमंत्री गुर्ज व इनाम राशि देकर सम्मानित करेंगे.
इसके साथ ही अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला स्टार कलाकार के रूप में अपनी प्रसूतियां देंगे. वहीं इस बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू नलवाड़ी मेले के समापन से पूर्व बिलासपुर जिला में कईं कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते हैं जिसको लेकर उपायुक्त बिलासपुर ने एक प्रस्तावित कार्यक्रम सीएम कार्यालय भेज दिया है.
इस बात की जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बचत भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नलवाड़ी मेले के समापन से पूर्व बिलासपुर के कोलडैम में शुरू होने वाली वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करेंगे, इसके अलावा बंदला की धार पर आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे जिसमें विभिन्न देश के पैराग्लाइडिंग पायलट भाग लेंगे. साथ ही हिमाचल प्रदेश का पहले ग्रीन डीसी ऑफिस का भी शुभारंभ करेंगे.
साथ ही आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या 20 मार्च यानी आज से शुरू होने जा रही है और इसमें पंजाबी गायक अखिल स्टार कलाकार के रूप में शिरकत करेंगे साथ ही इंडियन आइडियल फेम नितिन व नेहा दीक्षित भी मौजूद रहेंगी जबकि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे. इसके साथ ही 21 मार्च की सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक अजय चौहान, अंजू तोमर के नाम रहेगी जबकि इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा भी मौजूद रहेंगे, 22 मार्च को तीसरी सांस्कृतिक संध्या में अंकुश भारद्वाज, इशांत भारद्वाज व ममता भारद्वाज अपनी प्रस्तुतियां देंगी जबकि प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे.
वहीं 23 मार्च को अंतिम स्टार नाइट पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम रहेगी जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे. साथ ही उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया की इस बार मेले में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, जहाँ एक ओर मेले में पुलिस व होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है तो साथ ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई है. वहीं प्रेसवार्ता के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर निधि पटेल व एपीआरओ हेमंत नेगी भी मौजूद रहे.