Kullu News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को कुल्लू जिले के सीमांत गांव बागा सराहन पहुंचे. वह बागा सराहन पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री बने, जहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान आनी की सात पंचायतों की महिलाओं को प्रति माह ₹1500 देने की घोषणा की. उन्होंने बागा सराहन को स्विट्ज़रलैंड जैसी खूबसूरत जगह बताया और कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने आनी में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की भी घोषणा की, जिसमें अगले सत्र से सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई शुरू होगी. साथ ही सराहन से बठाहड़ सड़क के सर्वे के लिए ₹1 करोड़ और लेक निर्माण के लिए पर्यटन विभाग की ओर से ₹1 करोड़ देने की घोषणा की गई.
सीएम सुक्खू ने कहा कि 'गांव के द्वार' कार्यक्रम से सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव आया है और अब वे जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं. उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने दूध उत्पादकों के हित में 2 साल में ₹23 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जिसमें सबसे अधिक दूध की खरीद आनी क्षेत्र से हो रही है.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकारें केवल कर्ज पर चल रही थीं और भ्रष्टाचार के रास्ते खुले हुए थे, जबकि मौजूदा सरकार ने इन रास्तों को बंद कर संसाधनों की रक्षा और विकास को प्राथमिकता दी है.