Kullu News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना (RGSSY) के अंतर्गत 20 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसमें ई-टैक्सी खरीद पर सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है.
अब तक इस योजना के तहत 59 लाभार्थियों को 4.22 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है, जबकि 61 और पात्र युवाओं को जल्द सहायता प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें-: Kangra News: खराब मौसम से कांगड़ा एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित, विजिबिलिटी बनी चुनौती
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए नीतियों का निर्माण कर रही है और युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार और विदेशों में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के माध्यम से विदेशों में रोजगार दिलाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है, ताकि युवाओं को बेहतर वेतन और शोषण रहित कार्य वातावरण मिल सके.
ये भी पढ़ें-: Solan News: गूगल मैप की गलती के कारण फंसी चार जिंदगियां! दभोटा नदी क्रॉस कर रही कार तेज बहाव में बही
राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के माध्यम से विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास चल रहे है. इसका उद्देश्य उन्हें बेहतर वेतन पैकेज के साथ विदेश में काम करने वाले उम्मीदवारों का शून्य शोषण सुनिश्चित करना है.