Home >>Himachal Pradesh

CM सुखू ने राज्यपाल से की भेंट, पीएम मोदी से मुलाकात और अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए तैयार है.

Advertisement
CM सुखू ने राज्यपाल से की भेंट, पीएम मोदी से मुलाकात और अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
Raj Rani|Updated: May 27, 2025, 05:32 PM IST
Share

CM Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की. करीब आधे घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में बीते कुछ दिनों के घटनाक्रम, दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य केंद्रीय मंत्रियों से हुई मुलाकात की जानकारी साझा की.

मुख्यमंत्री ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए तैयार है और इस निर्णय के खिलाफ अपील नहीं की जाएगी.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने डीजीपी और एसपी के बीच हाल ही में उत्पन्न विवाद पर भी चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने राज्यपाल को बताया कि दोनों अधिकारियों को भविष्य में अनुशासन बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है.

राज्यपाल की नाराजगी पर भी हुई चर्चा
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला के एसपी संजीव गांधी द्वारा भाजपा विधायक सुधीर शर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी अतुल वर्मा और पूर्व डीजीपी संजय कुंडू के खिलाफ की गई बयानबाजी पर असहमति जताई. एसपी के बयान ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन से जुड़ी संपत्ति के विवाद को लेकर थे, जिन पर राज्यपाल ने नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर भी राज्यपाल से चर्चा की.

मुख्यमंत्री सुक्खू हाल ही में दिल्ली दौरे से लौटे हैं. व्यस्त कार्यक्रम के चलते वह पहले दिन राज्यपाल से नहीं मिल पाए थे, लेकिन आज उन्होंने यह शिष्टाचार मुलाकात पूरी की.

Read More
{}{}