Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हालिया प्राकृतिक आपदा से राज्य में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की.
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 20 जून से प्रदेश में मूसलाधार बारिश, फ्लैश फ्लड, बादल फटने और भूस्खलन जैसी 70 से अधिक घटनाएं हुई हैं, जिससे व्यापक बुनियादी ढांचा खासकर सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों की प्रमुख सड़कों को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत शामिल किया जाए ताकि उनके पुनर्निर्माण में तेजी लाई जा सके.
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री सुखू ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में सुरंगों के निर्माण को प्राथमिकता देने और राज्य के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रोपवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने की भी मांग की, ताकि पर्यावरणीय नुकसान कम हो और यातायात प्रणाली सुगम हो.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा.