Home >>Himachal Pradesh

CM सुक्खू ने सेब पर लग रही रहस्यमयी बीमारी की वैज्ञानिक जांच के दिए निर्देश

हिमाचल में सेब की फसलों में तेजी से फैल रही एक नई रहस्यमयी बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वैज्ञानिक जांच और रोकथाम के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
CM सुक्खू ने सेब पर लग रही रहस्यमयी बीमारी की वैज्ञानिक जांच के दिए निर्देश
Raj Rani|Updated: Jul 09, 2025, 03:39 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस दौरान बागवानों ने सेब के बगीचों में तेजी से फैल रही एक नई बीमारी के बारे में बताया. इस बीमारी से उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है. मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री से इस बीमारी की वैज्ञानिक जांच और नियंत्रण के लिए जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया. 

इस बीमारी के कारण सेब के पत्ते पीले पड़ रहे हैं और समय से पहले ही गिरने लगे हैं. बागवानी मंत्री जगत सिंह ने बताया कि इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए नौणी यूनिवर्सिटी के कुलपति से बात कर विश्वविद्यालय की विशेषज्ञ टीमों को जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस बीमारी की वैज्ञानिक जांच की जाए. साथ ही बागवानों को जमीनी स्तर पर रोकथाम और नियंत्रण उपायों बारे शिक्षित किया जाए. 

यह बीमारी तेजी से फैल रही है और इससे बागवानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. इस स्थिति से जल्द निपटना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कुलपति को सात दिनों के भीतर प्रदेश सरकार को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि उचित कदम उठाए जा सकें.

Read More
{}{}