CM Sukhvinder Singh Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिल्ली का दौरा शुरू किया है. इस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. यह यात्रा विशेष रूप से पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों पर हमलों और उनके साथ हुए विवाद के बीच हो रही है. इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री से चर्चा करने का मन बनाया है.
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में 20 मार्च 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी और आज सुक्खू फिर दिल्ली दौरे पर गए हैं.
ये भी पढ़े-: Hamirpur News: पंजाब में HRTC की बसों पर फिर हुए हमले की होगी करवाई, FIR हुई दर्ज
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्मला सीतारमण के साथ हुई मुलाकात में राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें राज्य की आर्थिक नीतियों को मजबूत करने, वित्तीय सहायता बढ़ाने और चल रही विकास परियोजनाओं की गति को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
ये भी पढ़े-: Shimla में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने PRTC बसों पर चिपकाए भारत माता के पोस्टर
आज मुख्यमंत्री सुक्खू अमित शाह के साथ मुलाकात में हिमाचल के लिए वित्तीय सहायता का मामला उठा सकते हैं. सरकार के अनुसार बंदिशों के चलते राज्य की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और कई परियोजनाएं रुकी हैं.
ये भी पढ़े-: हिमाचल में एक और गोलीकांड, मंडी में बदमाशों ने एक ढाबा संचालक पर की फायरिंग
वहीं बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी आज शाम दिल्ली रवाना होंगे. इस दाैरान वे केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं.