Una News(राकेश माल्हि): भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर ड्रोन उड़ाने और पटाखे चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम किसी भी संभावित खतरे और भ्रम की स्थिति से बचने के लिए उठाया गया है.
जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जतिन लाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 33 एवं 34 के अंतर्गत यह आदेश जारी किए हैं.
जारी आदेशों के मुताबिक ऊना जिले की सीमा में किसी भी प्रकार के ड्रोन, मानव रहित विमान (यूएवी), रिमोट-नियंत्रित एयरक्राफ्ट या ड्रोन आधारित फोटोग्राफी- वीडियोग्राफी पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. यदि किसी संस्था या व्यक्ति को विशेष अनुमति की आवश्यकता है, तो इसके लिए उपायुक्त से पूर्व में लिखित स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़े-: ऊना के चितपूर्णी हलके में डिफ्यूज पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला, बड़ा हादसा टला
वहीं, वर्तमान संवेदनशील सुरक्षा परिस्थिति को देखते हुए जिले में पटाखों के प्रयोग, बिक्री और विस्फोट पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. यह निर्णय किसी भी प्रकार की अफवाह, घबराहट या विस्फोट जैसी आवाज़ों की गलत व्याख्या को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है.
ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे. आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.