Home >>Himachal Pradesh

Himachal Prdesh News: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने भाजपा पर कसा तंज, कही ये बात

Himachal Congress News: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने शिमला में शनिवार को कहा कि देश अघोषित इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा. बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने वाले को दबाया जा रहा. 

Advertisement
Himachal Prdesh News: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने भाजपा पर कसा तंज, कही ये बात
Muskan Chaurasia|Updated: Mar 23, 2024, 04:18 PM IST
Share

Himachal Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राठौर ने कहा है कि भाजपा चुनाव से पहले देश की जनता के सामने मुद्दों को भटकाना चाहती है. राठौर ने आरोप लगाया है कि देश अघोषित इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा है. 

Himachal BJP: हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायक हुए भाजपा में शामिल, देखें वीडियो

 

कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि एनडीए ने पिछला लोकसभा चुनाव बालाकोट और पुलवामा पर लड़ा. दृष्टिपत्र में जो वायदे किए गए थें उनकी कहीं बात नहीं हुई. उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि दस वर्षों में देश कितना आगे बड़ा? जो वायदे किए थे वो पूरा हुए? क्या काल धन वापस आया, दो करोड़ नौकरी युवाओं को प्रतिवर्ष दी गई? क्या किसानो की आय दो गुणा हुई? देश जानना चाहता है. 

उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हुआ है. राहुल गांधी की सदस्यता आनन-फानन में खत्म की गई. विरोध करने वालों को दबाने का प्रयास किया गया. कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी का विरोध करने वाले दलों को तोड़ा जा रहा है. देश में पहली बार आचार संहिता लगने के बाद किसी सीएम को गिरफ्तार किया गया.  यह सभी घटनाक्रम चुनाव से पहले घटित हुआ. 

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का खाता फ्रीज कर दिया गया. बीजेपी चंदा दो धंधा लो के सिद्धांत पर काम कर रही है. कुछ कंपनियों ने मुनाफे से ज्यादा पैसा बीजेपी को दिया है. लोकतंत्र में हफ्ता वसूली हो रही है. ईडी सीबीआई का प्रयोग विरोधियों को दबाने में किया जा रहा है. 

कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए योगदान दिया है और आगे भी लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए फिर बलिदान के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम अघोषित एमरजेंसी की तरफ जा रहे हैं. प्रदेश पर भी चुनाव को थोपने का प्रयास किया जा रहा हैं.  चुनावों में बीजेपी पांच वर्षों के कामों को लेकर जनता के बीच जाए. राठौर ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री दूध के धुले नहीं हैं, लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं होगी.

इसके साथ ही कांग्रेस के 6 बागी नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह सभी विधायक डिस्क्वालिफाई हो गए हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए मुक्त है. 

रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला

Read More
{}{}