Hamirpur News(अरविंदर सिंह): भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल दौरे के दौरान की गई टिप्पणियों पर अब कांग्रेस पार्टी ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. हमीरपुर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहां कि जब जब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल का दौरा करते हैं. तब तब केवल झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नड्डा के दौरे से लोगों को काफी आशा होती है मगर वह केवल राजनीति करने का काम करते हैं.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल को पूरी मदद करने वाले व्यान पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बताएं कि हिमाचल को केंद्र से मिलने वाली अधिकृत धनराशि के अलावा कौन से विशेष मदद प्रदान की गई है.
केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रदेश सरकार पर वित्तीय कुप्रबंध के आरोपों पर प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुवाई में प्रदेश सरकार को अस्थिर करने और गिरने की नाकाम कोशिश की गई थी जो पूरी नही हो सकी. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रहते हिमाचल प्रदेश में आम चुनाव व उपचुनाव में भाजपा की हार हुई है जो उनकी भी पराजय है. उन्होंने कहा कि नड्डा हिमाचल में मिली हार का पचा नही पा रहे और झूठ बोलने का काम कर रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी प्रदेश पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश मेहता को पूर्व भाजपा सरकार पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछना चाहिए था कि उन्होंने कितना विज्ञापन भाजपा से सम्बन्ध्ति सङ्गठन को अपने कार्यकाल में दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र स्तर पर राहुल गांधी को बढ़ते कदम से घबराहट हो रही है. इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी का सहारा लेकर झूठे केसबना रही है.