Home >>Himachal Pradesh

कांग्रेस राजनीती चमकाने के लिए प्रदेश की जनता के हितों की न करें अनदेखी- डॉ राजीव बिंदल

Shimla News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से एम्स अस्तित्व में आया है. लेकिन आज कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे हैं. इसके पीछे कांग्रेस नेताओं को इस बात की चिढ़ है बिलासपुर में एम्स भाजपा के प्रयासों से आया है. 

Advertisement
कांग्रेस राजनीती चमकाने के लिए प्रदेश की जनता के हितों की न करें अनदेखी- डॉ राजीव बिंदल
Raj Rani|Updated: Mar 12, 2025, 04:11 PM IST
Share

Himachal Pradesh/समीक्षा कुमारी: बिलासपुर एम्स को लेकर हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. बीते रोज़ पूर्व कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे रामलाल ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने बिलासपुर एम्स के बाहर सांकेतिक धरना दिया. कांग्रेस नेताओं ने एम्स की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय और शोषण करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने बिलासपुर एम्स के विस्तार में रोड़ा अटकने का भी आरोप लगाया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से एम्स अस्तित्व में आया है. लेकिन आज कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे हैं. इसके पीछे कांग्रेस नेताओं को इस बात की चिढ़ है बिलासपुर में एम्स भाजपा के प्रयासों से आया है. कांग्रेस नेता एम्स के विरुद्ध जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं वह प्रदेश की गरीब जनता के साथ धोखा और शोषण है. कांग्रेस ने खुद 100 बेड का अस्पताल नहीं बनाया और अब एम्स के बढ़ते कदमों को रोकने का काम कर रही है. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को एम्स के विस्तार के लिए काम करना चाहिए लेकिन इसके विरुद्ध काम कर रहे हैं. बिलासपुर एम्स में कैंसर के इलाज के लिए बड़ा विभाग स्थापित हो गया है कांग्रेस नेताओं ने उसका स्वागत नहीं किया समय-समय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आकर वहां पर विभिन्न सेवाओं की शुरुआत की कांग्रेस नेताओं ने उनका भी स्वागत नहीं किया. वह केंद्रीय मंत्री से मिलकर अन्य चीजों की मांग भी कर सकते थे लेकिन कांग्रेस के नेताओं को केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सलाह है कि जनता के हित के विरुद्ध जाकर अपनी राजनीति चमकाने का काम न करें

Read More
{}{}