Shimla News(अंकुश डोभाल): राजीव भवन में मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस के महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में 26 अप्रैल को संविधान बचाओ रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. यह रैली राज्यस्तरीय होगी और इस रैली में प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है.
ऐसे में इस रैली में सरकार का भी सहयोग लिया जाएगा. 25 अप्रैल को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल हिमाचल आएंगी और 26 अप्रैल को शिमला के अंबेडकर चौक पर इस रैली का आयोजन होगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन कांग्रेस देश भर में कर रही है.
ये भी पढ़े-: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पंजाब सरकार को दो टूक, बोले शानन प्रोजेक्ट पर हिमाचल का हक
वहीं, हिमाचल कांग्रेस की कार्यकारणी गठन के सवाल को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह विषय आज की बैठक में शामिल नहीं किया गया. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल 25 अप्रैल को हिमाचल आ रही हैं.
ये भी पढ़े-: शिमला में शुरू हुई हिमाचल कांग्रेस की बैठक, BJP के नैरेटिव को जवाब देने के लिए बन रही रणनीति
ऐसे में कोशिश की जाएगी जल्द से जल्द संगठन का विस्तार कर दिया जाए, ताकि सभी पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी भी सौंपी जा सके. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह लंबे वक़्त से ख़ुद भी संगठन विस्तार को जल्द पूरा करने की हिमायती रही हैं.