Home >>Himachal Pradesh

ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर दी श्रदांजलि

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति लाई थी. उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा, ग्रामीण विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया था.

Advertisement
ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर दी श्रदांजलि
Raj Rani|Updated: May 21, 2025, 02:09 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): जिला के मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई. इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और स्वर्गीय राजीव गांधी के द्वारा दिखाए गए आदर्श पर चलने का भी प्रण लिया गया. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति लाई थी. उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा, ग्रामीण विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया था. उन्होंने मजबूत, कुशल नेतृत्व के जरिए देश में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा.

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि 21वीं सदी में भारत के लिए राजीव गांधी ने एक सपना देखा था. उनका सपना था कि भारत आर्थिक, राजनीतिक, विदेश नीति में अव्वल रहे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजीव गांधी के जीवन से सीख लेने का आह्वान भी किया. इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी द्वारा दिखाए गए पथ पर चलने की शपथ ली और कांग्रेस को मजबूत करने का प्रण लिया.

वही देश में हो रही तिरंगा यात्रा को लेकर कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को धूल चटाई. लेकिन भाजपा आज इसका श्रेय ले रही है. जो बिल्कुल भी सही नहीं है. देश की एकता के लिए कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ है और इसका श्रेय किसी भी राजनीतिक दल को नहीं जाता है. देश की सेना ने इस पूरे ऑपरेशन को सफल किया है. ऐसे में तिरंगा यात्रा के नाम पर भाजपा को श्रेय नहीं लेना चाहिए.

Read More
{}{}