Solan News(मनुज शर्मा): सोलन शहर की पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा नया जल भंडारण टैंक और मेन पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है. यह पाइप लाइन मेन टैंक से जवाहर पार्क, मोहन पार्क और कथेड़ तक बिछाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-: हिमाचल भाजपा प्रतिनिधिमंडल की दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, आपदा राहत पर हुई चर्चा
महापौर ऊषा शर्मा और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-: बिजली महादेव रोपवे के विरोध पर कारदार संघ का रुख साफ – देवता की अनुमति के बाद ही होगा कोई फैसला
हालांकि स्थानीय लोगों ने इस काम को लेकर नाराज़गी जताई है, क्योंकि हाल ही में यहां टाइलें बिछाई गई थीं, जो अब उखाड़ी जा रही हैं. इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-: भारी बारिश और पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के कारण सतलुज नदी उफान पर, तट पर बसे लोगों पर मंडरा रहा खतरा
मेयर ऊषा शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह कार्य रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाएगा ताकि दिन में ट्रैफिक बाधित न हो. उन्होंने कहा कि लीकेज की समस्या से निजात और जल संरक्षण के लिए यह कदम आवश्यक है. साथ ही, काम में बाधा डालने वालों पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा.