Home >>Himachal Pradesh

शिमला में फिर विवाद! मुसलमान दुकानदार पर थूक कर चने बेचने के आरोप

शिमला के कालीबाड़ी मार्ग पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। देवभूमि संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि निसार अहमद पर बिना लाइसेंस के चने-नमकीन बेचने और उसमें थूक फेंकने का आरोप लगाया है.  

Advertisement
शिमला में फिर विवाद! मुसलमान दुकानदार पर थूक कर चने बेचने के आरोप
Raj Rani|Updated: Apr 09, 2025, 04:37 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के में एक बार फिर बड़ा विवाद हो गया है. देवभूमि संघर्ष समिति का आरोप है कि कालीबाड़ी मार्ग पर चने और नमकीन बेचने वाला शख़्स थूक फैंककर लोगों को सामान की बिक्री कर रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं ने निसार अहमद नाम के शख़्स को ऐसा करते हुए देखा. निसार अहमद के पास यहां बैठने का लाइसेंस भी नहीं है. 

बावजूद इसके वह यहां बैठकर बिक्री कर रहा है. देवभूमि संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मौक़े पर पहुंचकर एक फ़ेसबुक लाइक किया, जिसमें निसार अहमद से लाइसेंस दिखाने के लिए कहा जा रहा है. इसके बाद वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगर व्यक्ति के पास लाइसेंस नहीं होगा, तो वह उसे वहां से हटा दिया जाएगा. शिमला की डिप्टी मेयर उमा कौशल ने भी मामले में सख़्त कार्रवाई की बात कही है.

देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि लंबे वक़्त से शिमला में मुसलमान समुदाय के लोगों कोबसाने का काम किया जा रहा है. हिन्दुओं को यहां काम नहीं करने दिया जाता है. एक साल पहले मज़बूत स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी लाने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई भी क़दम आगे नहीं बढ़ाया गया है. उन्होंने मांग उठायी कि जल्द से जल्द पूरे मामले में कार्रवाई की जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा.

वहीं, देवभूमि संघर्ष समिति से जुड़े कल्पना शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने ख़ुद निसार अहमद को नमकीन में थूक फेंकते हुए देखा. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को भी निसार को ऐसा करते हुए देखा था. बुधवार को उन्होंने दोबारा यहां पहुंचकर इस बात की जांच करना चाही, तो दोबारा निसार अहमद ने यही काम किया.

शिमला के डिप्टी मेयर उमा कौशल ने कहा कि जी मीडिया के ज़रिए उनके ध्यान में यह पूरा मामला आया है. उमा कौशल ने कहा कि हर चिंता का विषय है. अगर आरोप सही पाए गए, तो सख़्त से सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से निसार अहमद पर लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं है. ज़ी मीडिया की टीम मौक़े पर पहुंची. आसपास के दुकानदारों ने बताया है कि निसार अहमद दोपहर 1 बजे ही अपनी दुकान बंद कर यहां से जा चुका है. नगर निगम के अधिकारी मामले में कार्रवाई का दावा कर रहे हैं.

Read More
{}{}