Home >>Himachal Pradesh

Kullu News: कुल्लू में डेढ़ माह में आगजनी से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख, किसान परेशान

Kullu Fire: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में अब वन विभाग को आग के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. डेढ़ माह में 60 से अधिक मामले आगजनी के सामने आए हैं.  

Advertisement
Kullu News: कुल्लू में डेढ़ माह में आगजनी से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख, किसान परेशान
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 19, 2024, 01:37 PM IST
Share

Kullu Fire News: जिला कुल्लू में सूखे के चलते जहां किसानों और बागवानों की परेशानी बढ़ रही है, तो वहीं अब वन विभाग को भी जंगल की आग के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है. करीब डेढ़ माह में 60 से अधिक मामले आगजनी के दर्ज हुए हैं और 70 हेक्टेयर वन भूमि भी आग की चपेट में आई है.

Shimla: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन कुर्क करने के आदेश पर ने जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरा

ऐसे में वन विभाग के द्वारा आग लगाने वालों के खिलाफ मामला तो दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. गौर हो कि जिला कुल्लू में सर्दियों के मौसम में जंगलों में आग लगने के मामले सामने आते रहे हैं और मलाणा के साथ लगते इलाके में भी जंगल की आग के चलते ढाई मंजिल मकान जल कर राख हो गया था. 

इसके अलावा विभिन्न इलाकों में जंगल की आग के चलते सेब के बगीचे भी जल कर नष्ट हुए हैं और लोगों की खेती भी इससे प्रभावित हो रही है. ऐसे में अब वन विभाग के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की भी मदद की जा रही है. ताकि जंगल में आग लगने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके और करोड़ों रुपए की वन संपदा को जलने से बचाया जा सके.

वन विभाग कुल्लू के डीएफओ एंजल चौहान ने बताया कि सर्दियों के मौसम में जिला कुल्लू में आगजनी के मामले सामने आते हैं. ऐसे में 45 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग के द्वारा पौधारोपण किया गया था. वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है और 25 हेक्टेयर वन भूमि भी इसे प्रभावित हुई है. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से भी आग्रह है कि अगर कोई इस तरह की हरकत करता हुआ पाया जाता है, तो तुरंत वन विभाग या फिर पुलिस को सूचित करें. ताकि वन संपदा को बचाया जा सके. 

रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू

 

Read More
{}{}