Home >>Himachal Pradesh

धुम्मू शाह मेला के लिए दाड़ी मेला ग्राउंड 1.31 करोड़ रुपए में नीलाम

Himachal News: हिमाचल के जिला कांगड़ा में प्रसिद्ध धुम्मुशाह मेले का आयोजन होने वाला है जो 8 अप्रैल से १३ अप्रैल तक चलेगा. मेले के लिए दाड़ी मेला मैदान की 1.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है.  

Advertisement
धुम्मू शाह मेला के लिए दाड़ी मेला ग्राउंड 1.31 करोड़ रुपए में नीलाम
Raj Rani|Updated: Mar 31, 2025, 04:33 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध धुम्मुशाह मेले का आयोजन 8 से 13 अप्रैल तक दाड़ी मेला में किया जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. मेले में ग्राउंड में दुकानों से सजने के लिए दाड़ी मेला मैदान 1.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है. एसडीएम धर्मशाला संजीव कुमार भोट ने बताया कि मेले के लिए मैदान की नीलामी की प्रक्रिया का आयोजन किया गया. इसके तहत एक बोली दाता ने 1.31 करोड़ रुपये की बोली लगाई. 

हालांकि प्रशासन द्वारा इसके आगे बोली के लिए प्रक्रिया की गई, लेकिन इससे अधिक कोई भी बोलीदाता बोली नहीं लगा पाया. इसके चलते इस रकम पर दुकानों के लिए मैदान को नीलाम किया गया. उन्होंने कहा कि मेले में विशेष तौर पर लोगों के लिए 30 दुकानें आरक्षित की गई है. 

भोट ने कहा कि मेले में 12 सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ फूड सेफ्टी पॉल्यूशन बोर्ड और एक्सिस विभाग की टीमों का गठन भी किया गया है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगल के लिए भी डिस्टिक स्पोर्ट्स ऑफिसर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है.

भोट ने बताया कि अब मैदान में दुकानों को लगाने के लिए सारी प्रक्रिया इस खरीददार द्वारा ही करवाई जाएगी, इसमें प्रशासन का कोई भी हस्तक्षेप नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि सड़क पर दुकान न लगवाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि प्रशासन द्वारा दुकानदारों को नोटिस दिए गए है. 

इसमें दुकान लगाने  के नियम होंगे, जबकि मैदान के दूसरी तरफ मंदिर के मैदान में दुकान लगाने के लिए भी प्रशासन द्वारा तय नियमों को पूरा करने के बाद ही दुकान लगाने की अनुमति मिलेगी,गौरतलब है कि ऐतिहासिक धुम्मुशाह मेले में हिमाचल के विभिन्न जिलों सहित बाहरी राज्यों से भी दुकानदार दुकानें लगाने पहुंचते है. 

 

Read More
{}{}