Home >>Himachal Pradesh

90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा: 'मैं एक साधारण बौद्ध भिक्षु हूं', करुणा और आंतरिक शांति का दिया संदेश

धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन रविवार को धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. केंद्रीय तिब्बती प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में स्वयं दलाई लामा मौजूद रहे.

Advertisement
90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा: 'मैं एक साधारण बौद्ध भिक्षु हूं', करुणा और आंतरिक शांति का दिया संदेश
Raj Rani|Updated: Jul 06, 2025, 04:40 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का 90वां जन्मदिन रविवार को बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में धूमधाम से मनाया गया. केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की ओर से आयोजित जन्मदिन समारोह में धर्मगुरु स्वयं मौजूद रहे. इस दौरान धर्मगुरु ने कहा कि मैं एक साधारण बौद्ध भिक्षु हूं, साथ ही उन्होंने करुणा, सौहार्द व आंतरिक शांति के महत्व पर जोर दिया. धर्मगुरु को 90वें जन्मदिन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेश भेजकर बधाई दी. पीएम मोदी के संदेश को निर्वासित सरकार के सिक्योंग पेंपा छेरिंग ने कार्यक्रम के दौरान पढक़र सुनाया. 

धर्मगुरु के जन्मदिन पर हजारों की संख्या में देश-विदेश के बौद्ध अनुयायी, निर्वासित तिब्बती व विदेशी पर्यटक शामिल रहे. इस दौरान विभिन्न देशों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. जन्मदिन समारोह में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और राजीव रंजन सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, अमेरिकी एक्टर और धर्मगुरु के परम अनुयायी रिचर्ड गेर, सिक्किम के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. धर्मगुरु ने अपने जन्मदिन पर सैकड़ों अनुयायियों की मौजूदगी में कहा कि भले ही वे व्यक्तिगत रूप से जन्मदिन नहीं मनाते, लेकिन यदि ऐसे अवसरों पर दूसरों की भलाई के लिए काम किया जाए तो वह उन्हें महत्व देते हैं.

पीएम ने टवीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें प्रेम, करुणा और धैर्य का प्रतीक बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक हैं. उनका संदेश सभी धर्मों में सम्मान और प्रेरणा का स्रोत रहा है. हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं.

दलाई लामा के निर्णय का पूरी तरह पालन करेंगे: किरण रिजिजू
धर्मगुरु के जन्मदिन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि एक अनुयायी के रूप में और विश्व भर के लाखों अनुयायियों की ओर से मैं यह कहना चाहता हूं कि जो भी निर्णय परम पावन (दलाई लामा) की ओर से लिए जाएंगे, जो भी परंपराएं और परिपाटियां स्थापित हैं. हम उन सभी का पूरी तरह पालन करेंगे. दलाई लामा संस्था की तरफ से जारी किए जाने वाले निर्देशों और मार्गदर्शन का हम पूर्ण रूप से अनुसरण करेंगे.

हम भारत सरकार की तरफ से आए थे : राजीव रंजन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि धर्मगुरु के जन्मदिन पर दुनिया के कई देशों के लोग आए थे. उन्होंने कहा कि धर्मगुरु के जन्मदिन में भाग लेने भारत सरकार की ओर से हम और किरण रिजिजू भी आए थे, धर्मगुरु ने विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया है. हम उनका जन्मदिन बनाने के साथ उनकी दीर्घायु सभा में भाग लेने आए थे.

धर्मगुरु ने दिया सत्य और धर्म का संदेश
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि धर्मगुरु दलाईलामा यहां निवास करते हैं. धर्मगुरु ने सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश पूरे विश्व को दिया है. हम उस युग में हैं, जहां दलाईलामा हमारे बीच में हैं, ईश्वर उनको दीर्घायु दे और स्वस्थ रखे.

 

Read More
{}{}