Home >>Himachal Pradesh

Sanjauli Mosque Row: संजौली मस्जिद अवैध निर्माण तोड़ने के फ़ैसले पर फिलहाल रोक, 5 जुलाई को अगली सुनवाई

वक़्फ बोर्ड के एडवोकेट भूप सिंह ठाकुर ने बताया कि अब नगर निगम आयुक्त की अदालत के संजौली मस्जिद अवैध निर्माण तोड़ने के फ़ैसले पर रोक लग गई है. मामले में अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी.  

Advertisement
Sanjauli Mosque Row: संजौली मस्जिद अवैध निर्माण तोड़ने के फ़ैसले पर फिलहाल रोक, 5 जुलाई को अगली सुनवाई
Raj Rani|Updated: May 29, 2025, 12:20 PM IST
Share

Shimla News: संजौली मस्जिद से जुड़े अवैध निर्माण मामले में गुरुवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान शिमला नगर निगम की ओर से पेश वकील ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया. इसके बाद अदालत ने वक़्फ़ बोर्ड की मांग पर स्टे (रोक) आदेश जारी कर दिया है.

वक़्फ़ बोर्ड की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट भूप सिंह ठाकुर ने बताया कि अब नगर निगम आयुक्त द्वारा संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दिए गए फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 5 जुलाई निर्धारित की है.

यह मामला अब कानूनी प्रक्रिया के तहत अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया गया है, और तब तक मस्जिद के निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Read More
{}{}