Home >>Himachal Pradesh

Una News: डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां

Himachal News: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कोटला कला में बाबा बाल जी आश्रम में पहुंचकर धार्मिक कार्यक्रम में बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया. पालकी को उठाकर शोभा यात्रा का किया आगाज साथ ही वृंदावन के लिए बाबा बाल जी आश्रम से सीधी बस सेवा की मां ग को पूरी करने की कही बात-  

Advertisement
Una News: डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां
Raj Rani|Updated: Feb 05, 2025, 05:45 PM IST
Share

Himachal Pradesh/राकेश माल्हि: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में बाबा बाल जी के आश्रम कोटला कला में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध कथा वाचक पहुंचकर कई दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रभु का गुणगान कर रहे हैं. आज इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पहुंचकर बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया और भगवान कृष्ण की पालकी उठाकर शोभा यात्रा का आगाज किया. 

उन्होंने बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद अपने संबोधन में कहा की वह महाकुंभ में गए हुए थे वहां पर स्नान किया. उन्होंने आज के कार्यकम में पहुंचने के लिए सीधे महाकुम्भ से ली जिस कारण वे थोड़ा लेट पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे वृंदावन भी गए जहां उन्होंने मंदिरों को भी देखा और वहां पर भगवान का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा की यह धर्म नगरी हम सभी को आस्था से जोड़े हुए हैं यह बहुत बड़ा सफल कार्यक्रम हो रहा है. 

हजारों लोग इस कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद ले रहे हैं उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए बाबा बाल जी महाराज को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि बाबा बाल जी ने वृंदावन के लिए बस को आश्रम से चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है की उनकी मांग को वह पूरा करेंगे. उन्होंने कहा की ऊना में बाबा बाल जी महाराज और बाबा रूद्रानन्द जी दो बड़े डेरे है जिनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता.

उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा की उनकी धर्मपत्नी सिमी अग्निहोत्री ने जागरण के लिए तारीख तय की थी लेकिन जागरण से 2 दिन पहले ही उनका अचानक देहांत हो गया अब 12 फरवरी को वह जागरण करवाने जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने बाबा बाल जी महाराज जी को भी आने का निमंत्रण दिया है.

Read More
{}{}