समीक्षा कुमारी/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के भोटा में चल रहे अस्पताल को अपनी सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन को ट्रांसफर करने की अनुमति मांग रहे डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार अगले विधानसभा सत्र में बिल लाने जा रही है. इस कानून के तहत डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास को यह अस्पताल ट्रांसफर करने के लिए हिमाचल प्रदेश भूमि जोत सीमा अधिनियम, 1972 के तहत धारा 118 में छूट प्रदान की जा सकती है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास लंबे समय से अस्पताल को अपनी सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन को देने का आग्रह कर रहा है, लेकिन इसमें लैंड सीलिंग एक्ट 1972 के तहत कुछ अड़चने आ रही हैं. इसे लेकर सरकार कानूनी राय ले रही है. आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र में इसे लेकर बिल लाया जाएगा.
Mann Ki Baat कार्यक्रम की 116वीं कड़ी में PM Modi ने युवाओं को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने कहा कि स्वामी सत्संग ब्यास जनसेवा का कार्य कर रहा है. बुता के अस्पताल में भी लोगों का नि:शुल्क इलाज होता है, लेकिन इस अस्पताल के इक्यूपमेंट खरीदने पर उन्हें जीएसटी देना पड़ रहा है. इसकी वजह से सत्संग ब्यास अपनी सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन को यह ट्रांसफर करना चाह रही है. इसके लिए कर अधिकारियों के साथ बैठकें भी की जाएंगी. कानूनी पहलू पर भी चर्चा करने के बाद विधानसभा में ऑर्डिनेंस लाया जाएगा.
वहीं, मंडी के नेताओं के साथ हुई बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी के विकास कार्यक्रम को चर्चा करने को लेकर आज मंडी के पूर्व विधायक को वर्तमान विधायकों और पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक की गई और विकास कार्यों पर चर्चा की है. मंडी के विकास को लेकर किन योजनाओं पर काम करने की जरूरत है उस पर आगे बढ़ा जाएगा. मंडी में कांग्रेस को कैसे मजबूत करना है इस पर भी चर्चा की गई है.
WATCH LIVE TV