Home >>Himachal Pradesh

CU धर्मशाला में विकसित भारत यंग लीडर डॉयलाग 2025 का आयोजन, 119 युवाओं ने लिया भाग

Dharamshala News: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में विकसित भारत यंग लीडर डॉयलाग 2025 का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश के 10 जिलों के 119 युवाओं ने भाग लिया है. पढ़ें. 

Advertisement
CU धर्मशाला में विकसित भारत यंग लीडर डॉयलाग 2025 का आयोजन, 119 युवाओं ने लिया भाग
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 02, 2025, 07:48 PM IST
Share

Dharamshala News: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने विकसित भारत 2047 के अनुरूप कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं.  उसी कड़ी में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और युवा सेवाएं मंत्रालय ने मिलकर विकसित भारत यंग लीडर डॉयलाग 2025, विकसित भारत पीपीटी चैलेंज इन पर्सन कार्यक्रम का देश भर में आयोजन हो रहा है.

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को हिमाचल प्रदेश राज्य की नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है.  केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के वाइस चांसलर प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बताया कि हिमाचल में कार्यक्रम के दो चरण पहले ही पूरे किए जा चुके हैं. इसके लिए प्रदेश के स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों के स्टूडेंटस से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी.  

119 ने करवाई रजिस्ट्रेशन
प्रो. बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 119 रजिस्ट्रेशन केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास आई हैं. प्रदेश के 12 जिलों में से 10 जिलों के बच्चे कार्यक्रम के तहत धर्मशाला पहुंचे हैं. कार्यक्रम के तहत 20 ज्यूरी मेंबर्स चयनित हुए हैं, जो कि कार्यक्रम के तहत होने वाली प्रस्ताव व डिबेट प्रतियोगिता में जिन बच्चों का चयन होगा. उन बच्चों को दिल्ली जाने का मौका मिलेगा. जिनके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की ओर से व्यवस्था की जा रही है.

दिल्ली में 11 जनवरी को होगी प्रतियोगिता
केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि दिल्ली में 11 जनवरी को भी एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित बच्चों को 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष बोलने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को चैलेंज मिला है. मुझे लगता है कि इस चैलेंज को युवा अवसर में तब्दील कर हमारे युवा खुद को भारत के साथ जोड़े. यह मौका युवाओं के पास है तथा कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Read More
{}{}