Home >>Himachal Pradesh

धर्मशाला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, साढ़े तीन घंटे चला सर्च ऑपरेशन

बुधवार सुबह धर्मशाला जिला न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया, और बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड की टीमें करीब साढ़े तीन घंटे तक जांच में जुटी रहीं.  

Advertisement
धर्मशाला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, साढ़े तीन घंटे चला सर्च ऑपरेशन
Raj Rani|Updated: Jul 09, 2025, 05:55 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित न्यायालय परिसर को उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से बुधवार सुबह मिली. जिस पर सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर न्यायालय परिसर को एहतियातन खाली करवा दिया. करीब साढ़े तीन धंटे तक न्यायालय परिसर में बम और डॉग स्क्वायड की टीमें जांच में जुटी रही. दो बजकर पच्चपन मिनट पर जांच में जुटी टीम ने बाहर आकर वकीलों व न्यायालय स्टाफ को कुछ भी न मिलने की बात कहते हुए अंदर जाने की बात कही. साथ ही कुछ भी संदिगध वस्तु नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया. 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अधिकारिक ईमेल पर मिली धमकी के बाद हरकत में आते हुए पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद डॉग स्क्वायड तथा बम निरोधक दस्ते को सूचित किया तथा इसके बाद पूरे परिसर की जांच करने से पहले बम निरोधक दस्ते ने भवन को पहले खाली करवाया और कई घंटों तक तलाश के बाद भवन में बम जैसी कोई सामग्री न मिलने से सुरक्षा एजेंसियों ने चैन की सांस ली. हालांकि टीम को कुछ नहीं मिला.

जिला बार एसोसिएशन धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष तरुण शर्मा ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अधिकारिक ईमेल पर एक मेल आई थी कि कुछ वस्तु यहां पर रखी गई है, जिस पर डीसी और एसपी कांगड़ा से संपर्क किया. तत्काल बम स्क्वायड को बुलाया गया और उसी पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय परिसर को खाली करवाकर पूरी तरह से जांच करवाई गई. सुबह दस बजे के लगभग ईमेल पर सूचना आई थी, उसके उपरांत करीब साढ़े 11 बजे तक न्यायालय परिसर को खाली करवा दिया गया था. 

सूचना मिली है कि कुछ अन्य जिलों में भी इस तरह की ईमेल आई हैं. एएसपी जिला कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया किएक ईमेल प्राप्त हुई थी, जो कि अन्य जिलों को भी प्राप्त हुई थी, जिसमें न्यायालय परिसर को उड़ाने के बारे में लिखा गया था, जिस पर एहतियातन धर्मशाला स्थित न्यायालय परिसर को खाली करवाया गया. 

बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा न्यायालय परिसर को खाली करवाकर चेक किया गया है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है. जो ईमेल आई थी, उस संबंध में भी जांच की जा रही है कि ईमेल कहां से भेजी गई थी और आगामी कार्रवाई की जा रही है. मार्च-अप्रैल से इस तरह की ईमेल का सिलसिला चल रहा है, जो कि न केवल हिमाचल, बल्कि पूरे देश में ऐसी ई-मेल फर्जी पाई गई हैं. पुलिस जांच कर इस मामले से जुड़ी कडिय़ों को जोडऩे की कोशिश में लगी है.

Read More
{}{}