Home >>Himachal Pradesh

Dharamshala News: सीयू के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल डॉक्टरेट ऑफ लेटर्स(D. Lit)सम्मान से सम्मानित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल को डॉक्टरेट ऑफ लेटर्स (डी. लिट) सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक और साहित्यिक योगदान के लिए दिया गया है.

Advertisement
Dharamshala News: सीयू के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल डॉक्टरेट ऑफ लेटर्स(D. Lit)सम्मान से सम्मानित
Raj Rani|Updated: May 30, 2025, 12:08 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टरेट ऑफ लेटर्स (D.Litt) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें हिमालयन विश्वविद्यालय, इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) द्वारा प्रदान किया गया.

प्रो. बंसल एक प्रख्यात शिक्षाविद् और शोधकर्ता हैं. उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, संस्थागत विकास और नीति निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई है. वे कई शोध पत्रों के लेखक रहे हैं और पीएचडी कार्यक्रमों के अंतर्गत अनेक शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं.

यह उपाधि उन्हें उनके दीर्घकालिक शैक्षणिक योगदान, मूल्यपरक नेतृत्व, और भारतीय दृष्टिकोण पर आधारित शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने के प्रयासों के लिए प्रदान की गई है. प्रो. बंसल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने भारतीय ज्ञान प्रणाली, योग, नैतिक शिक्षा और आंतरिक मूल्यों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए कई मानक स्थापित किए हैं.

उनकी इस उपलब्धि को शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है और इससे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हुई है.

Read More
{}{}