Dharamshala News(विपन कुमार): त्रियुंड से छह जून से लापता इजरायली सैमुअल वेंगरिनोविच आखिर नौंवे दिन रविवार को थातरी की पहाडिय़ों में स्थित बन का फाट नामक स्थान पर मिला है. इजरायली ट्रैकर अपने ट्रैक के दौरान रास्ता भटककर लाका ग्लेशियर से नीचे की तरफ थातरी के रास्ते उतर आया था, जिसके बाद गहरी पहाडिय़ों में आठ दिनों तक फंसा रहा. इस दौरान खुले आसमान में जंगली जड़ी-बुटियां व पौधे खाकर ही अपना जीवन बचाया. थातरी की पहाडिय़ों पर पहुंचने पर ईजरायली पर्यटक मदद के लिए चिल्ला रहा था.
इसी बीच थातरी के स्थानीय लोगों ने आवाज सुनकर किसी के फंसे होने का आभास होते ही अपने स्तर पर रेस्कयू ऑपरेशन चलाया. थातरी के स्थानीय युवा-लोगों ने बन के फाट से इजरायली नागरिक को मुश्किल हालातों के बीच रेस्कयू कर सड़क किनारे थातरी में स्थित मतड़ा नाग मंदिर में पहुंचाया. जिसके बाद प्रशासन व पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस की ओर से विदेशी पर्यटक को टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार करवाया जा रहा है.
गौरतलब है कि इजऱाइली नागरिक सेमुअल अपने अन्य दोस्तों के साथ छह जून को त्रियूंड ट्रैकिंग पर गए थे. इस दौरान अन्य सदस्य वापस लौट आए थे, जबकि एक मात्र सेमुयल्स नहीं लौटा था, और आगे ट्रैक पर जाने की बात कही थी. इसके बाद दो दिनों तक उसके वापस न आने पर उसकी एक महिला मित्र ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में इस बारे सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद ही स्थानीय ट्रैकरों के अलावा एसडीआरएफ, पुलिस की टीम के अलावा एक अन्य विशेष टीम को संभावित क्षेत्रों में तलाश के लिए भेजा था.
त्रियुंड से लापता हुआ इजरायली टूरिस्ट सैमुअल वेंगरिनोविच को 9 दिन बाद रविवार को थाथरी क्षेत्र में ढूंढ लिया गया है. इजरायली टूरिस्ट की हालत स्थिर है,लेकिन गंभीर चोटें आने के चलते इजरायली टूरिस्ट को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.