Dharamshala News(विपन कुमार): कांगड़ा जिले के खनियारा क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत एवं बचाव कार्य लगातार युद्धस्तर पर जारी है. घटनास्थल पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की दो टुकड़ियां तथा होम गार्ड की एक टीम तैनात है और निरंतर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
घटनास्थल पर उपायुक्त कांगड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपमंडलाधिकारी धर्मशाला एवं तहसीलदार, थाना प्रभारी स्वयं उपस्थित हैं और स्थिति की प्रत्यक्ष निगरानी कर रहे हैं. संपूर्ण सर्च ऑपरेशन का संचालन जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (EOC), कांगड़ा से किया जा रहा है, जिसकी कमान एडीएम कांगड़ा के पास है. एक अतिरिक्त बैकअप टुकड़ी, जिसमें पुलिस एवं SDRF के कर्मी शामिल हैं, को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है.
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टुकड़ी को भी राहत एवं बचाव कार्य में सहायता हेतु बुलाया गया है.
देर शाम घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 2 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है तथा 6 लोग लापता हैं. इसके अतिरिक्त, एक व्यक्ति को अपनी जान बचाने के प्रयास में जंगल की ओर भागते हुए देखा गया, जिसे खोजने के लिए एक विशेष टीम को जंगल की ओर रवाना कर दिया गया है.
सुरक्षा के दृष्टिगत पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत बाकी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. जिला प्रशासन पूरी सतर्कता एवं समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है. लापता व्यक्तियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन को और अधिक तेज कर दिया गया है.
6 लापता लोगों में 2 लोग उत्तर प्रदेश, 3 लोग नूरपुर और 1 व्यक्ति चम्बा से है. लापता लोगों को ढूढ़ने के लिए आज सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मीडिया में पेश किए गए आंकड़ों को डीसी ने पूरी तरह से गलत बताया.