Dharamshala News(विपन कुमार): अपने कार्यों को करवाने के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला पहुचने वाले लोगों को अब वाहन डीसी कार्यालय और मिनी सचिवालय - धर्मशाला की पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए शुल्क चुकाना होगा. जिला प्रशासन की ओर से दोनों पार्किंग को पेड कर दिया है.
अब कार, टैक्सी और अन्य चौपहिया वाहनों को दो घंटे के लिए वाहन खड़ा करने के 30 रुपये, छह घंटे के 50 रुपये और पूरा दिन वाहन खड़ा करने के 100 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें-: हिमाचल में मानसूनी कहर से अब तक 109 मौतें, ₹1,000 करोड़ से अधिक का नुकसान: मंत्री जगत सिंह नेगी
इसी तरह दोपहिया वाहन चालकों को दो घंटे के 10 रुपये, छह घंटे के 20-रुपये और पूरा दिन के 50 रुपये चुकाने होंगे. दोनों पार्किंग पर कर्मचारी तैनात कर दिए हैं. पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए चालक कैश भी दे सकते हैं और क्यूआर कोड स्कैन कर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-: धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग दौरान युवक की मौत मामले में पायलट पर FIR दर्ज
वहीं ADM कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने कहा की इस समय जो पार्किंग उपलब्ध है एक उपयुक्य कार्यालय और दूसरी मिनी सचिवालय है,उन्होंने कहा की दो पहिया वाहन और चौपहिया वाहनों के लिए भी शुल्क निर्धारित कर दिया गया है, शिल्पी बेक्टा ने कहा की सरकारी कर्मचारियों के लिए SOP बनाई गई है और जो लोग उपायुक्त कार्यालय में किसी काम के लिए आते है उन्हें वही शुल्क देना होगा जो निर्धारित किया गया है.