Home >>Himachal Pradesh

धर्मशाला को जल्द मिल जाएगी स्मार्ट वर्कशॉप, करीब 65 बसों के पार्किंग की व्यवस्था

एचआरटीसी वर्कशॉप धर्मशाला को जाने वाले मार्ग पर प्राय: सडक़ों किनारे एचआरटीसी बसें पार्क नजर आती हैं. निर्माण पूरा होने पर इन सभी बसों की पार्किंग की व्यवस्था वर्कशॉप में होगी. 

Advertisement
धर्मशाला को जल्द मिल जाएगी स्मार्ट वर्कशॉप, करीब 65 बसों के पार्किंग की व्यवस्था
Raj Rani|Updated: Jun 12, 2025, 07:04 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): स्मार्ट सिटी धर्मशाला को जल्द स्मार्ट वर्कशॉप मिल जाएगी, इसके लिए दो माह का इंतजार करना होगा. वर्कशॉप का कार्य प्रगति पर है, निर्माण की यही रफ्तार रही तो दो माह में वर्कशॉप तैयार हो जाएगी. धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के तहत निर्मित की जा रही स्मार्ट वर्कशॉप में एक साल 15 बसों की रिपेयर की व्यवस्था होगी. यही नहीं हर टे्रड के मैकेनिक के लिए अलग सग कक्ष बनाए गए हैं. वर्कशॉप का 85 फीसदी के लगभग कार्य पूरा हो चुका है.  

सडक़ किनारे नहीं दिखेंगी बसें
एचआरटीसी वर्कशॉप धर्मशाला को जाने वाले मार्ग पर प्राय: सडक़ों किनारे एचआरटीसी बसें पार्क नजर आती हैं. निर्माण पूरा होने पर इन सभी बसों की पार्किंग की व्यवस्था वर्कशॉप में होगी. 65 के करीब बसों की पार्किंग की व्यवस्था वर्कशॅप में उपलब्ध होगी. इलेक्ट्रिक बसों के गोदाम का भी वर्कशॉप में प्रावधान किया गया है.

ग्राउंउ फ्लोर में बिजली व पेंट कार्य बाकी
वर्कशॉप का ग्राउंड फ्लोर लगभग बन चुका है, जिसमें बिजली फिटिंग सहित पेंट वर्क शेष है, जबकि फस्र्ट फ्लोर का कार्य चल रहा है. साथ ही एडमिन ब्लॉक का कार्य भी जारी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. 

15 इंस्पेक्शन पिट की सुविधा
वर्कशॉप के ग्राउंड फ्लोर पर 15 इंस्पेक्शन पिट बनाए गए हैं, ऐसे में यहां पर एक साथ 15 बसों की रिपेयर की सुविधा होगी. हर ट्रेड के मैकेनिक के लिए वर्कशॉप में अलग से कक्ष बनाए गए हैं. वर्कशॉप के फस्र्ट फ्लोर में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग की व्यवस्था होगी. 

ग्राउंड फ्लोर लगभग तैयार हो चुका है, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी सहित पेंट वर्क शेष है, जबकि फस्र्ट फ्लोर का कार्य चल रहा है. 85 फीसदी के लगभग कार्य पूरा हो चुका है, कार्य की यही रफ्तार रही तो दो से ढाई माह में स्मार्ट वर्कशॉप पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी.

Read More
{}{}