Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर के 18 सरकारी स्कूलों में शुरू हुई डिजिटल लाइब्रेरी, छात्रों को टैबलेट व इंटरनेट की सुविधा

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को डिजिटल रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. बिलासपुर जिले के 25 में से 18 सरकारी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की गई है, जिससे छात्रों को इंटरनेट से जुड़े टैबलेट और आधुनिक शैक्षणिक संसाधनों की सुविधा मिल रही है.  

Advertisement
बिलासपुर के 18 सरकारी स्कूलों में शुरू हुई डिजिटल लाइब्रेरी, छात्रों को टैबलेट व इंटरनेट की सुविधा
Raj Rani|Updated: May 19, 2025, 03:18 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): वर्तमान तकनीकी युग में शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल बदलाव की दिशा में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. बिलासपुर जिला के सरकारी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र केवल पारंपरिक पुस्तकों तक सीमित ना रहते हुए आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न विषयों की गहराई से और रोचक ढंग से पढ़ाई कर सकें. गौरतलब है कि बिलासपुर जिला के 25 सरकारी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित किए जाने का प्रावधान है, जिनमें से अबतक 18 स्कूलों में यह सुविधा सफलतापूर्वक आरंभ की जा चुकी है. 

वहीं इन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बरठीं, तलाई, घुमारवीं, बिलासपुर, पंजगाईं, नमहोल, भराड़ी, कुठेड़ा कंदरौर, डंगार, कोसरियां, हटवाड़, स्वाहन, औहर, मोरसिंघी, रघुनाथपुरा व टोबा क्षेत्र शामिल है. वहीं इनमें से 18 सरकारी स्कूलों को डिजिटल संसाधनों से सुसज्जित कर दिया गया है. डिजिटल लाइब्रेरी में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जहां 20 से 22 टैबलेट की सुविधा दी गई है जिन्हें इंटरनेट से जोड़ा गया है. वहीं यह उपकरण न केवल पाठ्यक्रम से संबंधित सामग्री पढ़ने के लिए उपयोगी हैं बल्कि इन पर विषयानुसार वीडियो लेक्चर, ई-बुक्स, क्विज़, मॉडल पेपर्स तथा अन्य शैक्षणिक संसाधन भी उपलब्ध हैं, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ विषयों की गहन समझ भी विकसित करने में मदद मिल रही है. 

इन डिजिटल लाइब्रेरी में विद्यार्थियों की मदद के लिए प्रशिक्षित कंप्यूटर अध्यापक भी नियुक्त किए गए हैं. ये शिक्षक विद्यार्थियों को ऑनलाइन सर्च करने की विधि, सही और प्रामाणिक जानकारी कैसे प्राप्त करें तथा उपयोगी शैक्षणिक वेबसाइटों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. इससे विद्यार्थियों में डिजिटल साक्षरता का विकास हो रहा है, जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में अत्यंत आवश्यक है. वहीं बिलासपुर जिला के 18 सरकारी स्कूलों में मिल रही डिजिटल लाइब्रेरी सुविधा प्राप्त कर रहे छात्रों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. स्कूली छात्रों का कहना है कि डिजिटल लाइब्रेरी के बनने से उन्हें टैब पर इंटरनेट की सुविधा मिल रही है जिससे उन्हें हर विषय की संपूर्ण जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्राप्त हो रही है. 

वहीं उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर की उपनिदेशक रेणु कौशल ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत जिले के 25 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है, जिसमें से 18 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा चुकी है. शेष स्कूलों में भी जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इन डिजिटल लाइब्रेरी के लिए अभी सरकार से बजट नहीं मिल पाया है. 

बावजूद इसके शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्रोतों के माध्यम से 18 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित कर दी गई है, जिससे जिले के अधिक से अधिक छात्रों को इस आधुनिक सुविधा का लाभ मिल पाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यह सभी डिजिटल लाइब्रेरी नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया के साथ स्विफ्ट चैट के माध्यम से जोड़ी गई हैं, इससे स्कूली छात्रों को एनसीआरटी की पुस्तकों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के पुस्तकालय में रखी गई पुस्तकों को भी पढ़ने का भी अवसर मिलेगा.

Read More
{}{}