Home >>Himachal Pradesh

पानी के बिलों को लेकर न हो भ्रमित, नए स्लैब के तहत हो रही बिलिंग: जल शक्ति विभाग

हिमाचल के जल शक्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि पानी के बिलों को लेकर जनता को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वर्तमान में जो बिल जारी किए जा रहे हैं. वे सितंबर 2023 में सरकार द्वारा अधिसूचित नए टैरिफ स्लैब के आधार पर हैं.  

Advertisement
पानी के बिलों को लेकर न हो भ्रमित, नए स्लैब के तहत हो रही बिलिंग: जल शक्ति विभाग
Raj Rani|Updated: Jul 16, 2025, 04:14 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में बीते साल सितंबर माह में जल शक्ति विभाग के द्वारा पानी के बिल को लेकर नया स्लैब जारी किया गया था और अब इसी स्लैब के तहत शहरी इलाकों में पानी के बिल जारी किए गए हैं. ऐसे में पानी के बिलों को लेकर जनता बिल्कुल भी भ्रमित ना हो और जल शक्ति विभाग लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. 

ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि कुल्लू जिला में मनाली, कुल्लू, भुंतर और बंजार शहर चिन्हित किए गए हैं. जहां पर यह पानी के बिल के नए स्लैब जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मनाली, कुल्लू, बंजार, भुंतर में 6 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं. जिन्हें नए टैरिफ के हिसाब से बिल दिए गए हैं. जिसमें मामूली बढ़ोतरी हुई हैं. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है लेकिन उन्हें नए बिल जारी नहीं किए गए हैं. 

अधीक्षण अभियंता विनोद ने बताया कि नए स्लैब में अब 20 किलो लीटर तक 19 रुपए 30 पैसे लगेंगे. उसके बाद 30 किलो को 33 रुपये और उससे ज्यादा पानी खर्च करने पर 59 रुपए के हिसाब से बिल जारी होंगे. ऐसे में 5 लोगों का परिवार एक माह का 20 किलो लीटर पानी खर्च करता है तो उनका एक माह का 540 रुपए बिल बनेगा। जिसमें सीवरेज के चार्ज भी शामिल हैं. 

उन्होंने बताया कि हर दिन शहर में एक व्यक्ति को 135 लीटर पानी उपलब्ध करवाना विभाग का लक्ष्य हैं और इसी को लेकर शहरों में पेयजल योजना को डिजाइन किया गया हैं. अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि मनाली में 62 प्रतिशत लोगों को पानी का बिल 1 हजार रुपए प्रति माह से कम है. इसके अलावा कुल्लू शहर में 74 प्रतिशत लोगों का पानी बिल एक हजार से कम है. 

वहीं, अगर मीटर रीडिंग में कोई परेशानी हे तो वो विभाग को शिकायत कर सकते हैं. विभाग के द्वारा मीटर की टेस्टिंग भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार विधवा, दिव्यांग सहित समाज के कमजोर लोगों को पानी मुफ्त हैं. वही, जिस व्यक्ति की सालाना आय 50 हजार से कम है. उन्हें पानी के बिल में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है.

Read More
{}{}