Home >>Himachal Pradesh

नगर निगम बद्दी बनने के विरोध में उतरी दून BJP, शहर में रोष मार्च निकालकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Nalagarh BJP News: पूरे बद्दी शहर में रोष मार्च निकालकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को दून BJP ने ज्ञापन भेजा. बद्दी को नगर निगम न बनाने को लेकर मांग उठाई. 

Advertisement
नगर निगम बद्दी बनने के विरोध में उतरी दून BJP, शहर में रोष मार्च निकालकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
Muskan Chaurasia|Updated: Oct 23, 2024, 06:26 PM IST
Share

Nalagarh News: एक तरफ कांग्रेसी नेता नगर परिषद बद्दी को नगर निगम बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अब भाजपा दून की ओर से लगातार नगर परिषद को नगर निगम बनाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के चलते दून भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर बद्दी में एक रोष मार्च निकालकर बद्दी को नगर निगम न बनाने के लिए प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी अपना गुस्सा व्यक्त किया गया है.

वहीं इस मौके पर पूरे बद्दी शहर में रोष मार्च निकालने के बाद एसडीएम बद्दी के माध्यम से सीएम सुखविंदर सिंह व राज्यपाल को ज्ञापन देकर बद्दी को नगर निगम ना बनाने की मांग उठाई गई है और कहा गया है कि अगर बद्दी को नगर निगम बनाना है तो नगर परिषद के एरिया को ही नगर निगम के अंतर्गत शामिल किया जाए और साथ लगती ग्रामीण पंचायतों को नगर निगम में शामिल न किया जाए जिसके कारण किसी को भी कोई परेशानी ना हो सके.

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए दून से पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि जब जयराम सरकार की ओर से बद्दी को नगर निगम बनाया जाना था, तो उस समय बद्दी में अब जो लोग नगर निगम बनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने जमकर विरोध किया था, लेकिन अब नगर निगम को न बनने को लेकर दून भाजपा की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार से और राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग उठाई गई है कि बद्दी को नगर निगम नहीं बनाया जाए, जिसके चलते यहां पर दर्जनों पंचायतों को अगर इसमें शामिल किया गया तो उन पंचायत को मिलने वाला लाभ खत्म हो जाएगा और लोगों की रोजी-रोटी पर भी बहुत बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि क्षेत्र का बहुत बड़ा एरिया पंचायत के अधीन आता है. 

साथ ही लोगों का मूल रूप रोजगार कृषि है. उन्होंने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर फिर भी नगर निगम बनाने की कोशिश की तो एक बार बद्दी में वह उग्र आंदोलन करने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे.

रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़

Read More
{}{}