Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर के समोह गांव में डॉ. अंबेडकर सम्मान सभा, जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला

बिलासपुर के समोह गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस पर अंबेडकर का अपमान करने और उनके नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.  

Advertisement
बिलासपुर के समोह गांव में डॉ. अंबेडकर सम्मान सभा, जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला
Raj Rani|Updated: Apr 20, 2025, 04:01 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): भारत के संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के समोह गांव में जिला स्तरीय सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया. वहीं इस कार्यक्रम में हिमाचल भाजपा के मीडिया प्रभारी करण नंदा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की, इसके अलावा झंडूता से विधायक जीतराम कटवाल, बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जमवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण लाल चंदेल मुख्यरूप से उपस्थित रहे. 

वहीं सम्मान सभा कार्यक्रम का शुभारंभ करते पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया. वहीं ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल को दिए इंटरव्यू में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का काम किया है. 

जबकि भाजपा की गठबंधन की सरकार ने सत्ता में आने के पश्चात जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मृत्यु के पश्चात उनका 100 करोड़ की लागत से स्मारक बनाने का काम किया तो साथ ही 200 करोड़ की लागत से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रिसर्च सेंटर बनाया जिस पर पूर्व यूपीए सरकार के कार्यकाल में कोई भी ध्यान नहीं दिया गया था. 

साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर केवल राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया है और संविधान खतरे में है का नारा देकर जनता को गुमराह करने का काम किया है. जबकि सत्ता पाने के लिए संविधान को तहस नहस करने का काम किसी ने किया तो वह कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ही किया है, इन सब बातों को जनता तक पहुँचाने के मकसद से ही प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 

वहीं बसों का न्यूनतम किराया पाँच रुपये से बढ़ाकर दस रुपये किए जाने के प्रदेश सरकार की अधिसूचना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की सरकार की गारंटियाँ धीरे धीरे धूमिल होती जा रही हैं, जिसका नतीजा है कि पहले प्रदेश में डीजल की कीमतें बढ़ाई गई और फिर वैट बढ़ाया गया जिसका नतीजा यह रहा कि देश में सबसे ज़्यादा वैट बढ़ाने वाली सरकार कोई बनी तो वह प्रदेश की कांग्रेस सरकार बनी है, इसके पश्चात अब बसों का न्यूनतम किराया बढ़ाकर दुगना करना ग़रीब लोगों पर एक बड़ा बोझ है जिसकी जिम्मेवार प्रदेश सरकार है.

 

Read More
{}{}