मनीष ठाकुर/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में बीते 4 महीने से बारिश न होने के चलते सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. इसके चलते जंगलों में भी आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बारिश न होने से जहां फसलें सूख रही हैं, वहीं आने वाले गर्मियों के मौसम में पेयजल संकट भी गहरा सकता है.
भगवान भोलेनाथ का किया गया जलाभिषेक
ऐसे में कुल्लू में जल्द से जल्द बारिश हो इसे लेकर देवभूमि जागरण मंच और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते भूतनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. इसे लेकर आज जलछाई का आयोजन भी किया गया. आज सुबह 7 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु भी पहुंच गए और व्यास नदी से पानी इकट्ठा करके भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
Sanjauli Masjid के बाद शिमला के स्वामी राम कृष्ण आश्रम में दो पक्षों में हुआ विवाद
30 से 35 साल पहले भी किया गया था कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान देवभूमि जागरण मंच के उपाध्यक्ष रोहित राणा ने कहा कि करीब 30 से 35 साल पहले भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित गया था, जब घाटी में बारिश न होने के चलते भगवान भोलेनाथ से गुहार लगाई गई थी. इसके बाद यहां बारिश हुई थी. इसी को लेकर आज सुबह 7 बजे से श्रद्धालु यहां मंदिर में पहुंचे और सभी ने श्रमदान के माध्यम से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और जब भोलेनाथ की पिंडी पानी में पूरी तरीके से डूब गई इसके बाद यह जलछाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
वहीं, हिंदू संगठन से आए भीम कटोच ने कहा कि घाटी में बारिश न होने के चलते आगजनी और अन्य मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में घाटी में जल्द बारिश की कामना को लेकर सभी श्रद्धालुओं ने भूतनाथ मंदिर में आज रविवार को श्रमदान के माध्यम से शिवजी का जलाभिषेक किया और बारिश की कामना की. उन्होंने कहा कि अब घाटी में जल्द बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.
WATCH LIVE TV