Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh में बारिश ना होने के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर पड़ सकती है ड्राई स्पेल की मार

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में काफी समय से बारिश नहीं हुई है, जिसके चलते हैं यहां के लोगों को काफी चिंता बनी हुई है. धर्मशाला के जल शक्ति विभाग के भटेड़ खडड स्त्रोत का पानी भी कम हो गया है.

Advertisement
Himachal Pradesh में बारिश ना होने के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर पड़ सकती है ड्राई स्पेल की मार
Poonam |Updated: Dec 05, 2024, 12:56 PM IST
Share

विपन कुमार/धर्मशाला: बारिश हुए करीब दो माह से अधिक समय हो गया है. बारिश न होने के चलते लंबे ड्राई स्पेल की मार प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर भी पड़ सकती है. अगर हम धर्मशाला की बात करें तो जल शक्ति विभाग के भटेड़ खडड स्त्रोत का पानी कम हो गया है, जबकि गजोह खडड स्त्रोत में पर्याप्त पानी है. विभाग का दावा है कि अभी तक स्थिति संतुलित बनी हुई है, लेकिन विभाग ने आशंका भी जताई है कि अगर जल्द ही बारिश नही हुई तो स्थिति गंभीर होने की भी पूरी संभावना है.

गौरतलब है कि धर्मशाला क्षेत्र में इतना लंबा ड्राई स्पेल पहली बार देखा गया है. सितंबर माह के बाद बारिश न होने की वजह से लोग परेशान हैं. धर्मशाला शहर में 90 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है. जल शक्ति मंडल धर्मशाला की अधिकतर पेयजल योजनाएं प्रवाह की हैं, जबकि कुछ ट्यूबवेल पर आधारित हैं. हालांकि विभाग का दावा है कि अभी पेयजल को लेकर विकट स्थिति नहीं आई है. शहर में पर्याप्त रूप से पानी की सप्लाई दी जा रही है.

Himachal Pradesh की ग्राम पंचायत को मजबूत करने के लिए शुरू की जाएगी मुहिम

धर्मशाला में जलशक्ति विभाग के दो स्त्रोत हैं, एक गजोह खडड, जिसका ट्रीटमेंट प्लांट धार में बना है, जबकि नडडी स्थित ट्रीटमेंट प्लांट भटेड़ खडड से पानी आता है. भटेड़ खडड में पानी कम हुआ है. अगर समय रहते बारिश नहीं होती है तो भटेड़ खडड का पानी और कम हो जाएगा, जिससे पेयजल को लेकर स्थिति गंभीर होने की आशंका है, जबकि गजोह खडड के स्त्रोत में पर्याप्त पानी उपलब्ध है. कुछ ट्यूबवेल आधारित योजनाएं भी धर्मशाला क्षेत्र में संचालित की जा रही हैं.

पेयजल आपूर्ति को लेकर अभी ऐसी कोई विकट स्थिति नहीं आई है कि पानी की कमी हो या वाटर लेवल नीचे चला गया हो. पेयजल की वर्तमान स्थिति संतुलित है, लेकिन अगर जल्द ही बारिश नहीं होती है तो स्थिति गंभीर होने की पूरी संभावना है. शहर में प्रतिदिन 90 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}