Home >>Himachal Pradesh

पर्यटन सीजन के चलते मैक्लोडगंज में भीषण ट्रैफिक जाम, सैलानियों और स्थानीय लोगों को हो रही भारी परेशानी

McLeodganj: पर्यटन सीजन के चरम पर पहुंचते ही पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. क्षेत्र में पर्यटकों की भारी आवाजाही के कारण कई घंटों तक लंबा जाम की स्थिति पैदा हो रही है जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.   

Advertisement
पर्यटन सीजन के चलते मैक्लोडगंज में भीषण ट्रैफिक जाम, सैलानियों और स्थानीय लोगों को हो रही भारी परेशानी
Raj Rani|Updated: Jun 18, 2025, 12:15 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): धर्मशाला के मैक्लोडगंज में इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है. मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण भारी संख्या में पर्यटक यहां का रुख कर रहे हैं. लेकिन सैलानियों की इस बढ़ती आवाजाही ने मैक्लोडगंज में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.

मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और सिंगल लेन सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. कई स्थानों पर जाम की स्थिति घंटों बनी रहती है, जिससे न सिर्फ स्थानीय निवासियों को बल्कि बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव इतना बढ़ गया है कि कुछ हिस्सों में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की कमी है. जितनी पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, उससे कहीं अधिक संख्या में वाहन मैक्लोडगंज पहुंच चुके हैं. ऐसे में पर्यटकों को अपने वाहनों के लिए जगह ढूंढना भी मुश्किल हो रहा है.

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कांगड़ा की एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए नियमित पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त बटालियन की तैनाती भी की गई है. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ, तो और अतिरिक्त बल भी लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि मैक्लोडगंज हर साल गर्मियों के दौरान पर्यटकों की पहली पसंद बनता है, लेकिन ट्रैफिक जाम, पार्किंग की सीमित सुविधा और कमजोर बुनियादी ढांचा अब इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. जरूरत है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन इस दिशा में स्थायी समाधान की योजना बनाए ताकि पर्यटक यहां का आनंद बिना किसी असुविधा के ले सकें और स्थानीय लोगों का जीवन भी प्रभावित न हो.

Read More
{}{}