Home >>Himachal Pradesh

Dussehra 2024: शिमला के जाखू मंदिर में होगा दशहरे का भव्य आयोजन, CM सुक्खू करेंगे रावण दहन

Dussehra 2024: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा बड़े ही धूमधाम से हिमाचल में मनाया जाता है. वहीं शिमला के जाखू मन्दिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रावण दहन करेंगे. 

Advertisement
Dussehra 2024: शिमला के जाखू मंदिर में होगा दशहरे का भव्य आयोजन, CM सुक्खू करेंगे रावण दहन
Muskan Chaurasia|Updated: Oct 11, 2024, 02:41 PM IST
Share

Shimla Dussehra: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जाखू मन्दिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रावण दहन करेंगे. इससे पहले उपायुक्त शिमला और शिमला पुलिस अधीक्षक सुरक्षा और व्यवस्था का निरीक्षण करने जाखू मंदिर पहुंचे. 

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि दशहरा बहुत महत्वपूर्ण उत्सव है. इसको देखते हुए जाखू मन्दिर में भी व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. डीसी शिमला ने कहा कि जाखू मंदिर में व्यवस्था को लेकर एसपी, एसडीएम समेत अधिकारी यों ने व्यापक समीक्षा की है. रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाने का काम अंतिम चरण में है. 

Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन हिमाचल के तमाम देवी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगभग साढ़े पांच पर जाखू मंदिर पहुंचेंगे और 5.50 पर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से रावण दहन होगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में लोग यहां पहुंचते हैं और 6 से 7 हजार लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है. इसको देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इस दौरान एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई का जीत है. उन्होंने कहा कि जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव ऐतिहासिक परंपरा रहा है. इसकी महत्वता है. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है. सुबह 10.30 बजे के बाद दशहरे के दिन जाखू मंदिर के लिए वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी. बड़ी तादाद में लोग दशहरे के दिन जाखू मंदिर पहुंचते हैं और जगह कम होने के चलते पार्किंग बड़ी समस्या बन जाती है. उन्होंने लोगों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है. 

स्टोरी बाई- संदीप सिंह, शिमला

Read More
{}{}