Home >>Himachal Pradesh

अतिक्रमण पर कार्रवाई से छोटे बागवानों को राहत दिलाने की कोशिश, CM से मिलेंगे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में अतिक्रमित वन भूमि पर लगे सेब के पेड़ों को काटने की कार्रवाई हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर जारी है. इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से चर्चा करेंगे.  

Advertisement
अतिक्रमण पर कार्रवाई से छोटे बागवानों को राहत दिलाने की कोशिश, CM से मिलेंगे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
Raj Rani|Updated: Jul 16, 2025, 01:29 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): जिला शिमला के ऊपरी इलाक़े में अतिक्रमण किए गए जंगलों से सेब के पेड़ काटे जा रहे हैं. यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों पर हो रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करेंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली से वापस लौट रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पेड़ों को इस वक़्त काटे जाने का सही वक़्त नहीं है और राज्य सरकार छोटे बागवानों को लाभ दिलाने के बारे में भी सोच रही है. रोहित ठाकुर ने यह भी कहा कि कोर्ट में राज्य सरकार और अधिक मज़बूती के साथ अपना पक्ष रख सकती थी.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब छोटे बागवानों को राहत दिलाने के बारे में विचार किया जा रहा था. साल 2017 में सत्ता परिवर्तन हो गया और इस दिशा में आगे नहीं बढ़ा जा सका. अब भी राज्य सरकार छोटे बागवानों को कोर्ट से राहत दिलाने के बारे में विचार रखती है. इसी विषय पर वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करेंगे, ताकि छोटे बागवानों को राहत मिल सके. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से कई छोटे बागवान सड़क पर आ जाएंगे.

वहीं, आपदा में हुए शिक्षा विभाग को नुक़सान पर रोहित ठाकुर ने कहा कि क़रीब 119 स्कूलों को बारिश के दौरान नुक़सान हुआ. कई स्कूलों और कॉलेजों के भवन में मलबा भर गया. 90 फ़ीसदी भवनों को दोबारा दुरुस्त कर लिया गया है. सबसे ज़्यादा असर जिला मंडी के सिराज घाटी पर देखने के लिए मिला. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे ख़ुद भी मौक़े पर ज़मीनी हालात जानने के लिए जाएंगे. इस संबंध में अधिकारियों से भी रिपोर्ट तलब की गई है.

Read More
{}{}