Home >>Himachal Pradesh

नाहन में ईद उल अजहा की नमाज अदा, कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर न डालने की अपील

नाहन में आज ईद उल अजहा की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से ईदगाह मैदान में अदा की. ईद की नमाज जामा मस्जिद के मौलाना अब्दुल रऊफ की अगुवाई में अदा की गई. इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद भी मौजूद रहे.  

Advertisement
नाहन में ईद उल अजहा की नमाज अदा, कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर न डालने की अपील
Raj Rani|Updated: Jun 07, 2025, 11:44 AM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): नाहन में आज ईद उल अजहा (बकरी ईद) का पर्व मुस्लिम समुदाय ने पूरे धार्मिक उत्साह और सद्भाव के साथ मनाया. इस अवसर पर सैकड़ों मुस्लिम श्रद्धालु ईदगाह मैदान में एकत्रित हुए और सामूहिक रूप से नमाज अदा की. नमाज की अगुवाई जामा मस्जिद कच्चा टैंक के मौलाना अब्दुल रऊफ ने की.

नमाज के बाद मौलाना अब्दुल रऊफ ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि ईद उल अजहा कुर्बानी और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि यह पर्व हजरत इब्राहीम और उनके बेटे की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है और यह संदेश देता है कि इंसान को अपने ईमान और मानवता के लिए हर तरह की बलिदान देने को तैयार रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने देश, प्रदेश और क्षेत्र में अमन-चैन और आपसी सौहार्द की दुआ भी मांगी.

इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी नाहन के अध्यक्ष बॉबी अहमद भी मौजूद रहे. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि वे त्योहार को अपने घरों में सादगी और उल्लास के साथ मनाएं. बॉबी अहमद ने विशेष रूप से अनुरोध किया कि कुर्बानी से जुड़ी कोई भी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों और समाज में शांति बनी रहे.

उन्होंने कहा, "ईद का यह पर्व केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि भाईचारे और इंसानियत का पैगाम है. हमें अपने कर्मों से यह दिखाना है कि इस देश में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर त्योहार मना सकते हैं."

Read More
{}{}