Home >>Himachal Pradesh

चंबा में बिजली विभाग की सख्ती, 353 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने के निर्देश

चंबा नंबर दो सब डिवीजन के अंतर्गत समय पर बिजली के बिल की अदायगी नहीं करने वाले 353 उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
चंबा में बिजली विभाग की सख्ती, 353 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने के निर्देश
Raj Rani|Updated: May 30, 2025, 12:35 PM IST
Share

Chamba News(सोमी प्रकाश): हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की सब डिवीजन नंबर दो में बिजली बिलों का लंबे समय तक भुगतान न करने वाले 353 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने कड़ा कदम उठाया है. विभाग ने आदेश जारी कर इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने के निर्देश दिए हैं.

बिजली विभाग के अनुसार, इन उपभोक्ताओं की वजह से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया चल रहा है, जिससे विभाग की राजस्व वसूली पर प्रभाव पड़ रहा है. लगातार चेतावनी देने और बिल भुगतान के लिए कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद जब उपभोक्ताओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो यह कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि उपभोक्ता अब भी अपने बकाया बिलों का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके बिजली कनेक्शन स्थायी रूप से काट दिए जाएंगे और उन्हें दोबारा कनेक्शन लेने के लिए पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, जिसमें अतिरिक्त शुल्क भी शामिल होगा.

बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें ताकि न केवल अपनी सेवा जारी रख सकें, बल्कि विभाग की वित्तीय स्थिरता में भी सहयोग दें. विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आगे और उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है.

Read More
{}{}