Home >>Himachal Pradesh

पहलगाम में हुए आंतकी हमला का दुश्मन देश को मिलेगा करारा जवाब, बोले जय राम ठाकुर

Pahalgam Terror Attack: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि दुश्मन देश के द्वारा की गई कायराना हरकत का जवाब भारत जरूर देगा. जिससे आतंक के आकाओं की आत्मा कांप जाएगी.  

Advertisement
पहलगाम में हुए आंतकी हमला का दुश्मन देश को मिलेगा करारा जवाब, बोले जय राम ठाकुर
Raj Rani|Updated: Apr 26, 2025, 06:30 PM IST
Share

Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज सिरमौर जिले के पश्चात क्षेत्र में पहुंचे. यहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप सहित जिले के शीर्ष भाजपा नेता मौजूद रहे. यहां नेता प्रतिपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देने की बात कही. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के अमन चैन को खराब करने की कोशिश की गई है. 

जिसका खामियाजा उन्हें निश्चित तौर पर भुगतना पड़ेगा. जिस तरह इस आंतकी हमले में निर्दोष लोगों को उनकी पहचान पूछ पूछ कर मारा गया वह किसी भी मनुष्य का काम नहीं हो सकता. ऐसे लोग मानवता के लिए कलंक है. इस घटना को लेकर केंद्र सरकार बहुत गंभीर है प्रधानमंत्री मंत्री ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधू जल संधि को होल्ड कर दिया है. 

जिससे आने वाले समय में पाकिस्तान एक एक बूंद के लिए तरसेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा जरुर मिलेगी और इस हमलें में शामिल हर आंतकी के साथ ऐसा सलूक होगा जिसकी कल्पना किसी ने सपने में भी नहीं की होगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रदेश सरकार पर भी जम कर बरसे उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश को तबाही के कगार पर खड़ा कर दिया है. 

जिन झूठे वायदों के बल पर कांग्रेस सत्ता में आई थी वो एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ है यानि सत्ता हथियाने के लिए दस गारंटीया कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को दी थी. उसमें से एक भी गारंटी पूरी तरह से पूरी नहीं हो पाई है. इतना ही नहीं आज कर्मचारियों के साथ साथ अब ठेकेदार भी धरने पर बैठने लगे हैं. समाज का हर वर्ग प्रदेश की सरकार से परेशान हैं और प्रदेश सरकार का अभी तक का कार्यकाल सबसे निराशाजनक रहा है जो सरकार के लिए शर्म की बात है.

Read More
{}{}